Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ghazipur:सिंगारपुर में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार होली,जमकर उड़े रंग और गुलाल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खानपुर,गाजीपुर।स्थानीय क्षेत्र के सिंगारपुर में रंगों का त्यौहार होली बड़े धूमधाम से मनाया गया।क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में चूर थे सभी ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए।रंग बरसै भीगे चुनर वाली रंग बरसै,होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग खिल जाते हैं,जोगिरा सारारा.... आदि भोजपुरी होली के गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा नाचते नजर आए।बृहस्पतिवार को होलिका दहन स्थल पर श्रद्धालु होली गीत गाते हुए पहुंचे और विधि विधान से होलिका की पूजा हुई होलिका दहन कार्यक्रम के बाद सुबह से शुरू हुआ होली गीतों का कार्यक्रम जो 3 बजे दोपहर तक चला।रंग का दौर थमने के बाद लोगों का एक दूसरे के घरों पर जाकर गले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।होली में लजीज व्यंजनों के बिना त्योहार अधूरा माना जाता है। होली में  चिकन, मटन की डिमांड काफी बढ़ जाती है।पुड़ी पनीर, पुआ, कांजीबड़ा, दहीबड़ा के साथ मुख्य पकवान गुझिया भी बनाया गया था।इन्ही व्यंजनों से अतिथियों का स्वागत किया गया। खानपुर थाना क्षेत्र के सिंगारपुर, तरायें, बेलहरी, नेवादा, जबरनपुर, चाँदपुर, सेमरा,मठ सरैया,मौधा, नायकडिह में थाना प्रभारी इंचार्ज प्रवीण यादव एवं समस्त स्टाफ के नेतृत्व में बड़े ही शान्ति सौहार्द से होली का त्यौहार मनाया गया।गौरतलब हो कि होली के अवसर पर समाजसेवी मुकेश सिंह गेंदी, निशांत बरनवाल उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना,मनोज सिंह भँटू, नागेन्द्र सिंह,लाल बहादुर सिंह,धीरेन्द्र सिंह बंटी,नथुनी गौड़,सीपक खैरवार, क्षमा सिंह, प्रतिमा सिंह,राम कुमार सिंह सहित तमाम क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए अबीर गुलाल लगाया एवं प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए बड़े ही शांति पूर्वक होली का त्योहार मनाया।