इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
इबादत का यह पवित्र महीना रमजान काफी पाक महीना माना जाता है। पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं और खुदा की इबादत की जाती है। चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो जाता है। रमजान में हर दिन सेहरी और इफ्तार का विशेष महत्व होता है।सूर्योदय से पहले ही लोगों ने अपने अपने घरों में सेहरी करने के बाद रोज़ा रखने की नियत किया। अज़ान के बाद फज्र की नमाज़ अदा किया। मौसम खुशगवार होने की वजह से रोज़ेदारों का पहला दिन काफी अच्छा रहा।रमज़ान के पहले दिन रविवार होने से शहर और ग्रामीण अंचल की सभी प्रमुख मस्जिदों में नमाज़ अदा करने वालों की अच्छी खासी भीड़ रही। जिले के शाहगंज, खेतासराय कस्बा, मुंगराबाद शाहपुर, गौराबादशाहपुर, केराकत, मडियाहूं इलाके में भी रमजान महीने के शुरू होने से चहल-पहल बढ़ गई है।