>होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं: धर्मेन्द्र दत्त
पतरही,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही बाजार में बृहस्पतिवार को होली पर्व को लेकर रंग- गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। लोगों ने देर रात तक जमकर की सामानों की खरीदारी।होली त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर पतरही बाजार में पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त ने मय हमराह पैदल भ्रमण किया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वो पटाखा ना बेचें।उन्होंने असामाजिक तत्वों को भी कड़ी चेतावनी दी।कहा कि त्योहार की आड़ में उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जाएगी।होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं।गौरतलब है कि अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु, निशांत बरनवाल और मुकेश सिंह गेंदी ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं,शांति सौहार्द से होली का त्योहार परिवार के साथ मनाएं।