Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:जानिए कौन आरोपी एक महीने में नहीं हुआ हाजिर तो उसके खिलाफ होगी कुर्की की कारवाई।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

वाराणसी।शाइन सिटी के फरार सीएमडी राशिद नसीम के ख़िलाफ़ कैंट थाने में कोर्ट के आदेश के अवमानना में मुकदमा दर्ज किया है। वाराणसी सहित लखनऊ और प्रयागराज में लोगों को सपनों के घर का सपना दिखाकर करोड़ों का फ्राड करने वाले रशीद नसीम को फरार घोषित किया गया है। 550 मुकदमों में आरोपी राशिद के 100 मुकदमों की जांच वाराणसी EOW इकाई कर रही है। EOW की सफल पैरवी के वाद वाराणसी के स्पेशल सीजेएम अदालत ने 11 मुकदमों में फरार घोषित कर दिया है। कुर्की की कार्रवाई एक महीने के अंदर होगी।नसीम साल 2016 में प्रयागराज के जीटीबी नगर करेली से वाराणसी पहुंचा था। यहां जेपी मेहता इंटर कालेज के पास शाइन सिटी वर्ल्ड के नाम से कंपनी का ऑफिस खोला और उसकी टीम ने लोगों को काम पैसों में सपनों का घर खरीदने का सपना दिखाना शुरू किया। बिहार सहित पूर्वांचल के लोगों ने रातों-रात अरबों रुपए इन्वेस्ट किए। साल 2019 में अचानक से कंपनी का हर जिले का ऑफिस बंद हुआ और राशिद नसीम और उसके एम्प्लाई लोगों का अरबों रुपया लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि राशिद नसीम इस समय दुबई में है और वहां अपना बिजनेस चला रहा है। इस मामले में अकेले कैट थाने में 70 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इस प्रकरण में राशिद की पत्नी सहित कई करीबी जेल में हैं। लेकिन राशिद नसीम अभी भी फरार है।ईओडब्ल्यू के सुनील कुमार वर्मा ने बताया- शाइन सिटी के मालिकों और उनके सहयोगियों पर वाराणसी के कैंट, सिगरा मडुआडीह और रोहनिया थाने पर कुल 100 से अधिक मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं। शासन ने यह मामला हमें सौंपा। जिसके बाद अभी तक राशिद के 15 सहयोगियों को जेल भेजा गया है। कोर्ट ने राशिद नसीम को अगले एक महीने में कोर्ट में उपस्थित होने की नोटिस भेजी है। साथ ही यह नोटिस न्यायालय और उसके घर पर चस्पा कराई गई है। यदि राशिद नसीम एक माह में कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।