इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के कुशल नेतृत्व में म.उ.नि. मिथिलेश कुमारी मय हमराह का. प्रवीण राय,का. प्रमोद कुमार व म.का. शालिनी यादव के ग्राम इमलो में 1.जुम्मन अंसारी पुत्र स्व. लालमुहम्मद अंसारी उम्र करीब-58 वर्ष, मोहम्मद जाकिर पुत्र मोहम्मद जिन्दा उम्र करीब 27 वर्ष,आकिब अंसारी पुत्र जुम्मन अंसारी उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण इमलो थाना जफराबाद जनपद जौनपुर मुकदमा लिखवाने के विवाद को लेकर आपस में कहासुनी वाद विवाद व आमदा फसाद होने पर शान्ति व्यवस्था भंग की आशंका के दृष्टिगत कुल 03 नफऱ अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में प्रेषित कर कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में म.उ.नि. मिथिलेश कुमारी,का.प्रवीण राय,का. प्रमोद कुमार,म.का. शालिनी यादव शामिल रहे।