इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही बाजार में बुधवार को अक्षय तृतीया पर रौनक दिखी। शुभ मुहूर्त में लोगों ने आभूषणों की खरीदारी की। बरनवाल आभूषण भण्डार पर उल्लास पूर्वक लोग सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते दिखे।बरनवाल आभूषण भण्डार के मालिक निशांत बरनवाल ने बताया ग्राहकों की पसंद के हिसाब से ज्वैलरी को तैयार कराया गया है।लेकिन सोने के भाव बढ़ने का असर उन परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है जिनके यहां शादियां हैं ऐसी स्थिति में लोग हल्के वजन वाले जेवर को खरीदने जैसे विकल्पों को अपना रहे हैं।कीमतों में भारी तेजी का असर मध्यवर्ग की जेब देखने को मिल रहा है।गौरतलब है कि शास्त्रों में अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त है यानी ऐसी तिथि जिसमें किसी तरह का शुभ कार्य या शुभ खरीदारी करने के लिए मुहूर्त नहीं देखा जाता है। बिना शुभ मुहूर्त के सभी तरह के शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह पर्व बुधवार को मनाया गया। अक्षय तृतीया को लेकर मां चंद्रिका होंडा टू व्हीलर एजेंसी पर भी चहल - पहल रही,ग्राहक पहले से गाड़ियां बुक कराकर रखे थे।अक्षय तृतीया पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।