इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर बाजार में शुक्रवार को लगभग 4 बजे एक अनियंत्रित कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए रोहित चिकन शॉप की दुकान में घुसी, जिसमें तीन लोग घायल हो गये।जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 4 बजे रामपुर बाजार से भदोही की तरफ जा रही स्विफ्ट कार सोनकर बस्ती के पास पहुची थी कि अनियंत्रित होकर एक बाईक को टक्कर मारते हुए चिकन शॉप में जा घुसी। जिससे बाइक सवार जय प्रकाश पटेल धरमपुर और दुकान पर बैठे भरत व रोहित सोनकर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।