इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एकल अभियान के बैनर तले गोमतेश्वर महादेव से केराकत चौराहे तक रैली निकाली गई। इस दौरान एकल ने ये ठाना है, आतंकवाद मिटाना है..., हम भारत के नारी है, फूल नहीं चिंगारी हैं.... पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से इलाका गूंज उठा। संभागीय समिति पूर्व उत्तर प्रदेश एवं जौनपुर के प्रभारी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म या सम्प्रदाय का दुश्मन नहीं और न ही यह किसी देश का दुश्मन है, आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, इसे खत्म करने के लिए विश्व की सभी शक्तियों को एक होना पड़ेगा।
>पाकिस्तान को साफ करने का माद्दा रखती है हमारी सेना : श्वेता सिंह
अंचल जिलाध्यक्ष शरद एवं जौनपुर अंचल महिला समिति की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी देश की सेना पाकिस्तान को साफ करने का माद्दा रखती है। हर हिंदुस्तानी अपनी सेना के साथ है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम सब एकजुट हैं। इस मौके पर एकल अभियान के प्रभारी उमेश जी, कामता जी, जिला प्रशिक्षण एवं आचार्य, बहनें द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर जमकर विरोध किया गया।