इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सकलडीहा, चन्दौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) एंव क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-64/2025 धारा 137(2)/ 103 (1)/238 बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त असलम उर्फ अरमान पुत्र अरशद अंसारी निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को दिनांक 17.05.2024 समय 19.00 बजे ग्राम नौरंगाबाद से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बता दें कि दिनांक 04.05.2025 को ग्राम प्रधान नौरंगाबाद अरसद अली अन्सारी पुत्र स्व. वकील अहमद निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जिला चन्दौली थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनका पौत्र मंजर अली पुत्र समीर अली उर्फ तूरफान उम्र 05 वर्ष दरवाजे पर खेल रहा था कि सुबह 10 बजे से गायब है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।पुलिस कार्यवाही-अपहृत मंजर अली की तलाश में गाँव के आसपास के सीसीटीवी फूटेज व सीडीआर के अवलोकन से अपहृत के चाचा असलम उर्फ अरमान पुत्र अरशद अंसारी निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश में आया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा पारिवारिक मन मोटाव के कारण अपने सगे भतीजे मंजर अली को घुमाने फिराने के बहाने बिना परिवार वालों को बताये अपने साथ लेकर चला गया तथा अपने भतीजे की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को धानापुर में सड़क के किनारे स्थित कुऐ में फेंक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर सकलडीहा पुलिस द्वारा अपहृत के शव को बरामद करते हुए पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराया गयी। तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल,घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े व हेलमेट व जूता अभियुक्त के घर से बरामद किया गया एंव अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त नाम पता विवरण-असलम उर्फ अरमान पुत्र अरशद अंसारी निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष।विवरण बरामदगीः-मोटर साईकिल वाहन सं.-UP67AM 3398 रंग ब्लैक लाल,घटना के दिन पहना हुआ जीन्स पैन्ट व शर्ट एक जोडी जूता व एक अदद हेलमेट HERO स्टीलवर्ड कम्पनी काले रंग।बरामदगी एंव गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरी0 हरिनारायण पटेल,उ.नि. जनक सिंह चौकी प्रभारी डेढावल,उ.नि. विजय राज चौकी प्रभारी नईबाजार, का.विकाश कुमार,का.अभिलाष यादव,का. अभिषेक सिंह,का. रोहित गौड़ शामिल रहे।