Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : जौनपुर में हो रही जिले के लाल सत्यम के फिल्म की शूटिंग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>शूटिंग देखने वालों की उमड़ी भीड़।

जौनपुर। जिले के महराजगंज विकास खंड के राजाबाजार में इन दिनों भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में मुख्य किरदार में जौनपुर के सत्यम सिंह और विलेन के रूप में मशहूर भोजपुरी अभिनेता संजय पांडेय हैं तो अभिनेत्री के रूप में मणि भट्टाचार्य और गरिमा दीक्षित है। महिला विलेन के रूप में पूनम राय है। फिल्म के डायरेक्टर रवि सिन्हा है जो अब तक 60 से अधिक फिल्मों में निर्देशन दे चुके हैं। शूटिंग स्थल पर डायरेक्टर के साथ उनके साथ उनकी पत्नी भोजपुरी फिल्मों की निर्देशक रेखा सिन्हा भी मौजूद रही। फिलहाल अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

>टीडी कॉलेज से की है पढ़ाई।

बता दें कि जिले के भोगीपुर कठार निवासी राकेश सिंह के बड़े बेटे सत्यम सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से पूरी करने के बाद जिले के टीडी कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। पढ़ाई के दौरान से गीत संगीत में रुचि होने के कारण सत्यम ने गायकी के क्षेत्र में कदम रखा। पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई पहुंचे सत्यम ने अपनी सिंगिंग को जारी रखा और धीरे-धीरे भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करने का मन बनाया। मीडिया को जानकारी देते हुए सत्यम ने बताया कि दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े होने के कारण उनके पिता राकेश सिंह और मां रीमा कभी नहीं चाहते थे कि बेटा फिल्मी दुनियां में जाए, बल्कि पढ़ाई लिखाई करके अच्छी नौकरी करें, लेकिन उनका मन शुरू से ही अभिनय करने में लगता था तो इसी वजह से इस क्षेत्र में आया। गांव में शूटिंग करने की वजह से पूछी गई तो सत्यम ने बताया कि यही वो गांव है जहां उन्होंने जन्म लिया और दुनियां देखा है। आज वो अपने इस गांव को दुनियां में दिखाना चाहते है इस लिए फिल्मी की पूरी यूनिट लेकर गांव आए और डायरेक्टर को लोकेशन पसंद आया तो शूटिंग शुरू हो गई।
 

 
>जौनपुर के ही शिक्षक ने लिखी है स्क्रिप्ट।

वैसे फिल्म की शूटिंग जौनपुर के साथ-साथ प्रतापगढ़ और वाराणसी में भी अलग-अलग लोकेशन पर होने वाली है। सत्यम ने बताया कि पड़ोस गांव बनकट लोदी के रहने वाले शिक्षक श्रीकांत विश्वकर्मा की लिखी हुई कहानी को जब फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को सुनाया तो कहानी दिलचस्प देख सभी लोग फिल्म बनाने को तैयार हो गए। फिल्म में सत्यम अभिनेता के किरदार में डबल रोल निभाते नजर आयेंगे। सत्यम के पिता राकेश सिंह से जब पूछा गया कि आप नहीं चाहते थे, आपका बेटा फिल्मी दुनियां में जाए, लेकिन आज वो हीरो बनकर शूटिंग कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि आज बेटे पर गर्व हो रहा है। अब लोग कहते हैं कि सत्यम के पिता है तो ये जो खुशी मिलती है उसे एक बाप ही समझ सकता है।

>सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा योगदान।

फिल्म के डायरेक्ट राकेश सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं, जिनके बदौलत हम लोग यहां पर अच्छी-अच्छी लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं। पहले हम गुजरात शूटिंग के लिए जाते थे, लेकिन योगी जी ने मुंबई में कलाकारों के साथ संवाद कर यूपी में आने और फिल्में बनाने और उस पर सब्सिडी देने की बात कही, जिसके बाद यहां फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म की अभिनेत्री गरिमा दीक्षित और पूनम राय ने कहा कि अब यूपी बदल गया है, यहां शूटिंग करने में कोई डर नहीं लगता क्योंकि यहां योगी आदित्यनाथ का राज है। गरिमा दीक्षित ने कहा कि यहां की सड़कें इतनी अच्छी है वाराणसी से शूटिंग कर सीधा जौनपुर पहुंची लेकिन कितनी जल्दी पहुंच गई समय और रास्ते का पता ही नहीं चला। गरिमा यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली और 2018 से इस इंडस्ट्री में है, वो कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है, विलेन का किरदार निभान वाली पूनम राय यूपी के कुशीनगर की रहने वाली है, लेकिन अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई के गोरेगांव में रहती है। पूनम राय 35 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है, सत्यम के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है।