इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर।जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व.उ.नि. तारकेश्वर राय, मय हमराह व सर्विलांस सेल जौनपुर की मदद से एक अभियुक्त इनामिया (25,000 रुपये) लक्ष्मण बिंद पुत्र निरंजन बिंद निवासी छेउरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार सम्बन्धित मु.अ.सं. 144/24 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना जलालपुर को ग्राम हौज टोल प्लाजा के पास जौनपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।