इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>एक पिकप वाहन व 5 राशि गोवंश बछड़े बरामद
रामपुर, जौनपुर।प्र.नि.रामपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप जिसमें गोवंश लदा हुआ है, भरथीपुर से रामपुर की तरफ नहर के रास्ते जा रहा है। जिसका कुछ लोग मोटर साईकिल से पीछा कर रहे है। सूचना पर प्र.नि. द्वारा रात्रि अधिकारी उ.नि. संतोष कुमार सिंह व हे.का. त्रिलोकीनाथ सिंह को भरथीपुर की तरफ से पीछा करने को बताया गया तथा हे.का. ओमप्रकाश मिश्रा, का. विश्वास पाण्डेय व हे.का. सूरज सोनकर को भरथीपुर के तरफ से नहर के रास्ते पर घेराबन्दी करने को बताया गया। पुलिस टीम घेराबन्दी करते हुए ग्राम बौरिया के पास से अजीत गौतम पुत्र स्व. राधेश्याम गौतम निवासी रघुनाथपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को एक पिकप वाहन संख्या-UP62BT5139 पर क्रूरता पूर्वक बांधे गये 05 राशि गोवंश बछड़ा के साथ समय करीब 01.35 बजे रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया। शेष दो अभियुक्त मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-99/25 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि. व 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधि. का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.देवानन्द रजक,उ.नि. संतोष कुमार सिंह,हे.का. त्रिलोकीनाथ सिंह, हे.का.ओम प्रकाश मिश्रा, हे.का. सूरज सोनकर,का. पकंज यादव, का. विनोद यादव, रवि चौरसिया, का. विश्वास पाण्डेय शामिल रहे।