इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>एक बाल अपचारी भी पुलिस अभिरक्षा में।
>कब्जे से 41 लीटर अवैध शराब बरामद।
>बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 50000/- रूपये आंकी गयी है।
अलीनगर,चन्दौली।एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व कृष्णमुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 12.07.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी, स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास से समय 21.45 बजे 05 शराब तस्करो को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 20 बीयर किंग फिसर (मात्रा 500 ml), 24R/S (मात्रा 375 ml),18 सिगनेचर(मात्रा 180 ml), 10 आफटर डार्क (मात्रा 180 ml), 60 8Pm(मात्रा180 ml), 8IB (मात्रा 750 ml) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान का विशाल जायसवाल पुत्र जयसिंह निवासी भाईपुर कला पोस्ट भुइली खास थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उ0प्र उम्र 21 वर्ष, राजाबाबू पुत्र संजय कुमार पासवान निवासी मनोरवा पोस्ट सोहमा थाना बिधान जिसा समस्तीपुर (बिहार) उम्र 20 वर्ष,कुन्दन कुमार शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी फाकिली करगहर थाना करगहर जिला सासाराम (बिहार) उम्र 26 वर्ष,अमित कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी फतुआ थाना फतुआ जिला पटना(बिहार) उम्र 24 वर्ष, उपेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. शिवमुनि प्रसाद निवासी पीठियांव थाना चेनारी जिला रोहतास (बिहार) उम्र 49 वर्ष व एक बाल अपचारी के रूप में हुयी।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 287/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।पंजीकृत अभियोग का विवरण – मु.अ.सं. 287/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर,उ.नि. अरविन्द सोनकर,का. रोशन यादव,आरपीएफ टीम-उ.नि.अमरजीत दास RPF/ DDU,आरक्षी अशोक कुमार RPF/DDU,आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार RPF/DDU, आरक्षी आनन्द RPF/DDU शामिल रहे।