इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुरेरी,जौनपुर।थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा थाना सुरेरी में कार्यरतकर्म.गण,CEIR PORTAL व साइबर सेल के सहयोग से 01 गुमशुदा मोबाईल को बरामद करते हुए उनके पंजीकृत स्वामी को सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगी का विवरण -स्वतंत्र पटेल पुत्र सभाजीत पटेल निवासी भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।बरामदगी का विवरण-1-01 गुमशुदा मोबाइल OPPO K12 X।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. रामाशीष यादव,हे.का.विजय बहादुर यादव, का.रामानन्द यादव,क.आ. सत्य प्रकाश पटेल,साइबर सेल टीम जौनपुर शामिल रहे।