Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सुरेरी पुलिस ने 01 गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर मोबाईल स्वामी को सौंपा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुरेरी,जौनपुर।थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा थाना सुरेरी में कार्यरतकर्म.गण,CEIR PORTAL व साइबर सेल के सहयोग से 01 गुमशुदा मोबाईल को बरामद करते हुए उनके पंजीकृत स्वामी को सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगी का विवरण -स्वतंत्र पटेल पुत्र सभाजीत पटेल निवासी भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।बरामदगी का विवरण-1-01 गुमशुदा मोबाइल OPPO K12 X।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. रामाशीष यादव,हे.का.विजय बहादुर यादव, का.रामानन्द यादव,क.आ. सत्य प्रकाश पटेल,साइबर सेल टीम जौनपुर शामिल रहे।