इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर।थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा प्र.नि. के नेतृत्व में उ.नि.प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा आज दिनांक 14.07.2025 को मा. न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त रामअधार बिन्द पुत्र मगरु निवासी रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर सम्बन्धित मु.नं.- 415/12 धारा 135 भा.वि.अधि. समय करीब 05.45 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. प्रदीप कुमार मिश्रा,हे.का.सुरेन्द्र कुमार यादव,का. नीरज यादव शामिल रहे।