Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:चन्दवक पुलिस ने एक्सीडेंन्ट करने वाले ट्रक चालक को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

चन्दवक, जौनपुर।मंगलवार को समय करीब 11.00 बजे दिशा वर्मा पुत्री प्रमोद वर्मा नि. जमुनीबारी थाना चंदवक जौनपुर स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर जा रही थी, जैसे ही बगेरवा नारे के पास पहुँची तो ट्रक संख्या यू.पी. 65 एचटी 4377 के चालक रामपलट यादव पुत्र रामसूरत यादव नि. गोला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर धक्का मार दिया, जिससे मौके पर पर दिशा वर्मा उम्र करीब 14 वर्ष की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 219/2025 धारा 281/106(1) बीएनएस बनाम ट्रक चालक रामपलट यादव पुत्र रामसूरत यादव नि. गोला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पंजीकृत किया गया। ट्रक संख्या यू.पी. 65 एचटी 4377 के चालक रामपलट यादव पुत्र रामसूरत यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।