इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के नेतृत्व में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा नहर पुलिया ऊदपुर गेल्हवा से अभियुक्त सत्यम दूबे पुत्र प्रेमचन्द दूबे उम्र 30 वर्ष निवासी बिठुआकला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. शेषनाथ सिंह,का. राहुल कन्नौजिया, का. उमेश कुमार,का. इन्द्रराज विश्वकर्मा शामिल रहे।