Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ऑटो में बैठी महिला का सोने का लॉकेट छीनकर उच्चका हुआ फरार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चन्दवक, जौनपुर।क्षेत्र के रामदेवपुर रेलवे फाटक के पास उच्चकों ने दिनदहाड़े ऑटो से जा रही महिला का सोने का लाकेट छीनकर फरार हो गए।मिली जानकारी अनुसार संगीता पत्नी सिकंदर पुकुद्दीपुर थाना देवगांव आज़मगढ़  निवासी है जो अपनी माँ राधिका पत्नी रामप्रसाद चौहान झझापार कोइलारी  डॉक्टर केएन पाण्डेय के यहाँ से ईलाज कर ऑटो से अपने घर जा रही थी रामदेवपुर का रेलवे फाटक बंद था जैसे ही ऑटो रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ  बगल से एक लड़का आया और संगीता के गले का लॉकेट छीनकर भागने लगा कुछ दूर ग्रामीण ने दौड़ाया पर मिला नहीं। पीड़िता ने चन्दवक थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उपरोक्त के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाशी की जा रही है ।