इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर।थानाध्यक्ष खुटहन के नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा सोमवार को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानो से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी.एन.एस. में 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-कपिल गौतम पतुर श्रीरामलखन गौतम निवासी डिहिया थाना खुटहन जौनपुर,तेजप्रताप मिश्रा पुत्र सुरेसनाथ मिश्रा निवासी चकबेऊहु दासपुर थाना खुटहन जौनपुर।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय,उ.नि. रविप्रकाश,उ.नि. लल्लन प्रसाद,हे.का. मुकेश सिह, का. देवेन्द्र कुमार, का. आकाश निषाद शामिल रहे।