Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 90.070 किग्रा अवैध गाँजा बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बदलापुर,जौनपुर।थाना बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ टीम बाराबंकी व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शाम करीब 20.05 बजे विद्यावती मैरेज हाल के सामने ग्राम सुल्तानपुर के पास से बुलेट पर सवार 03 अभियुक्तों राहुल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन जनपद जौनपुर,शनि सिंह उर्फ सन्नी पुत्र शोभनाथ सिंह निवासी ग्राम कपूरपुर थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर, सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू पुत्र स्व. अशोक सिंह निवासी ग्राम खैरपारा थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से अवैध गांजा कुल 90.070 किग्रा बरामद करते हुए बृहस्पतिवार को 00.20  बजे बरामद माल व जामातलाशी में मिले माल को सीलसर्वमुहर करते हुए पुलिस हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी का विवरण-गाँजा कुल वजन 90.070 कि0ग्रा0, 04 एण्ड्रायड मोबाइल, एक एटीएम कार्ड व एक बुलेट मोटरसाइकिल।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला थाना बदलापुर जौनपुर मय हमराह, हे.का. राममिलन सिंह का. अशोक यादव व म.का. कामिनी सिंह,उ.नि.सूरज सिंह थाना एएनटीएफ बाराबंकी मय हमराह, उ.नि. करुणेश पाण्डेय, उ.नि. अरविन्द कुमार सिंह, उ.नि. पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, उ.नि. मनीष कुमार दुबे, हे.का. वेद प्रकाश दुबे, हे.का. आलोक कुमार सिंह, हे का. दीपक कुमार, हे.का. सुनील राय, का. कृष्ण कुमार, का. अमरपाल व का. अभिषेक सिंह,स्वाट टीम प्रभारी उ.नि.अरविन्द सिंह मय हमराह, हे.का.अवधेश सिंह, हे.का. अमित कुमार राय ,हे.का. अखिलेश चौधरी, हे.का. अभिमीत तिवारी, का. अजय कुमार शामिल रहे।