इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को सेंधमारी की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया जहां उसकी पहचान रैय्यान पुत्र नसीम निवासी मानीकला के रूप में हुई। पुलिस को यह सफलता सूचना पर मिली। थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को चोरी किए गए सम्पूर्ण सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 331(4), 305, 317 (2) बीएनएस के तहत विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय, का0 विनोद प्रजापति, का0 अनिल यादव आदि शामिल रहे।