इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूचना पर पुलिस टीम ने भुड़कुडहा रेलवे क्रॉसिंग मार्ग से तीन शातिर भैंस चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरहान पुत्र स्व. मारूफ निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा, शाहिद पुत्र असी उल्ला निवासी चकराजेपुर थाना लाइन बाजार और सलीम पुत्र इस्तेयाक उर्फ मलाई निवासी भुडकुडहा थाना खेतासराय के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 3भैंस एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त पिकअप वाहन व 4500 रुपया नगद बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अंतरजनपदीय स्तर पर पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल पाठक, शैलेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार, का. मनीष यादव, बृजेश मिश्र, दिनेश यादव, अनिल यादव आदि शामिल रहे।