Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : आकाशीय बिजली से जले ट्रांसफार्मर को शिकायत के 24 घण्टों में बदला गया।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय पावर हाउस क्षेत्र के कोहड़र गांव में बीते रविवार की शाम करीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसकी सूचना सोमवार को 1912 बिजली हेल्पलाइन पर कोहड़र गांव के युवा समाजसेवी आशीष मौर्य ने दी। इसके पश्चात 24 घंटों के अंदर मंगलवार की दोपहर को ट्रांसफार्मर गांव में आ गया।
ट्रांसफार्मर आते ही बिजली विभाग के कर्मचारी प्रह्लाद, वसीम अख्तर के साथ गांव के युवा समाजसेवी आशीष मौर्य, मंगरु पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, सिन्टू गौतम, विशेषर मौर्य, आशीष कुमार, अंकुश मौर्य, रवि गौतम, विजय गौतम, रजनीकांत, धीरज कुमार, प्रितम, किशन, अभिषेक, मुकेश, प्रदुम गौतम, धुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रोहित सिंह, पप्पू सिंह आदि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रांसफार्मर को बदला गया।कोहड़र गांव में सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से मौर्या, हरिजन, विश्वकर्मा, ब्राह्मण, यादव, ठाकुर बस्ती समेत करीब दो सौ घरों में बिजली ना होने से ग्रामीणों को रात में जहरीले जानवरों से भय बना हुआ है। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग, इनवर्टर चार्जिंग और किसानों के फसलों की सिंचाई जैसे अनेक समस्याएं हैं जो बिजली आने से दूर से ही दूर होगी। बिजली विभाग के कर्मचारी प्रह्लाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर लग गया है और बुधवार को सुबह में बिजली का कनेक्शन कर दिया जाएगा और ग्रामीणों को बिजली सुचारू रूप से मिलने लगेगी।