Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​​जौनपुर के कोबरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी के 3 मेधावी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

जौनपुर। 17 से 19 अगस्त तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चौथा राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जहां जौनपुर के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में कुलदीप कुमार, इशान देव, उदय पांडेय और क्रिस गुप्ता थे। कुलदीप ने पुम्से टीम इवेंट में रजत पदक जीता। उनका चयन ओडिशा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए हो गया है जो 29 अगस्त से 2 सितंबर तक कटक (उड़ीसा) में होना है। कुलदीप विगत 5 वर्षों से कोबरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी में कोच अमन दबगरवाल से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह एक होनहार खिलाड़ी हैं और पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कोच अमन दबगरवाल ने उनकी सराहना करते हुये उनके राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।