इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में नगर की जनता से किये गये वादों में और जो विकास का लक्ष्य मैंने निर्धारित किया था, उसमें अपने महज ढाई वर्षों से कम के ही कार्यकाल में 65 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा करा दिया है। उक्त बातें मंगलवार को अपराह्न नगर क्षेत्र में 50 लाख रुपए की लागत से नगर के अंजही, गुडहाई, बैंक रोड, पकड़ी में निर्मित 5 इंटरलाकिंग सड़कों का लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा।उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा था, मैंने उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। प्रदेश की सबसे विकसित नगर पालिका में जो सुविधाएं उपलब्ध होंगी, मैं उन सभी सुविधाओं को मुंगराबादशाहपुर नगर के लोगों को उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करूँगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर के नागरिकों के सोचने से पहले यदि कोई अच्छा कार्य नगर के लिए हो तभी उसकी चर्चा होती है। मेरा सदैव यह प्रयास रहता है कि हमारे नगरवासियों को नगर पालिका परिषद के स्तर से किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, फिर भी इतना बड़ा पालिका परिवार होने के कारण यदि किसी भी नगरवासी को पालिका परिषद के अधिकारी अथवा कर्मचारी से किसी को कोई शिकायत हो तो वह बेझिझक मुझसे स्वयं मिलकर अपनी बात बता सकता है। मैं उसकी जांच करके उचित शिकायत होने पर उसका निराकरण करने के लिए तैयार हूँ।कार्यक्रम का संचालन विहिप नेता विशम्भर दुबे ने किया। इस अवसर पर सम्बन्धित वार्डों सहित नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सभासदगण, वरिष्ठ नागरिकगण, बड़ी संख्या में नगरवासी एवं पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।