Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: बारिश से कच्ची दीवार छप्पर पर गिरने से सोयी वृद्धा की हुई मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खरौना गांव में सोमवार की रात्रि जर्जर कच्ची दीवार के छप्पर पर गिरने से उसमें सो रही 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई जबकि बगल दूसरी चारपाई पर सो रहा पौत्र को मामूली चोटें आयीं। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी प्रभावती देवी पत्नी स्व. राम जियावन यादव रात्रि में खाना खाकर समीप स्थित छ्प्पर में चारपाई पर सोने चली गयी। बगल की दूसरी चारपाई पर 10 वर्षीय पौत्र अंश यादव भी सो गया। देर रात्रि कच्ची दीवार भरभराकर छ्प्पर पर गिर गई जिसमें सो रही वृद्धा प्रभावती व अंश दब गये।पौत्र अंश के रोने की आवाज सुनकर उठे अन्य परिजनों ने दोनों को बाहर निकाल वृद्धा को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि अंश को मामूली चोटें आई है। सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुँची बक्शा पुलिस ने आवश्यक लिखा—पढ़ी करते हुए शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना की सूचना राजस्वकर्मियों को भी दी गई। प्रभावती के निधन से परिवार को कोहराम मच गया।