इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुडकुडहा रेलवे फाटक के पास बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुडकुडहा रेलवे फाटक के समीप कि.मी. संख्या 845/42-41 पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रेलवे प्वाइंट मैन विजय कुमार ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुँचा और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने आस—पास के ग्रामीणों और मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।बताया गया कि मृतक की उम्र 45 वर्ष आंकी गई है। वह साधारण कपड़ों में था और उसके पास से कोई ऐसा पहचान पत्र या सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मर्चरी हाउस जौनपुर भेज दिया। थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास जारी है। साथ ही अन्य थानों व रेलवे अधिकारियों को भी सूचना भेजी गई है, ताकि मृतक की पहचान कर परिजनों तक सूचना पहुँचाई जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर बाहर से आने-जाने वाले यात्री ट्रेन पकड़ने या यात्रा के दौरान हादसों का शिकार हो जाते हैं। पुलिस ने अपील किया कि यदि किसी को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह खेतासराय थाने को सूचित करें।