जौनपुर। भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक "वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान" के अन्तर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कार्यशाला हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष मात्र 20 रुपये के प्रीमियम पर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर किसी भी दुर्घटना में स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये तक के लाभ का प्राविधान है। शासन की यह दोनो महत्वकांक्षी योजनाएं सुरक्षा कवच है। हमारा प्रयास है कि सभी लोग इन योजनाओं से आच्छादित हो। सभी से अपील किया कि इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु बीमा अवश्य कराये। जनपद के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है।यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख धीरेन्द्र जैन ने कहा कि जिले में यूनियन बैंक की सभी 103 बैंक शाखाओं एवं 880 ग्राहक सेवा केंद्रों द्वारा लक्षित परिवारों/व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया है। इस पहल से न केवल आमजन को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जायेगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी समय पर प्राप्त होगा। यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि बैंक का लक्ष्य है कि इस वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम के माध्यम से इस जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक अभय श्रीवास्तव ने वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान को जनपद में प्रत्येक बैंक द्वारा सहभागिता कराते हुए इसे सफल बनायेंगे।
कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक शाखा प्रबन्धकों, बैंक मित्रों विकास कुमार, मुन्ना कुमार, विपिन सिंह, प्रदीप कुमार, बैंक सखियों इन्द्रावती पटेल, बिन्दु कन्नौजिया, मीरा देवी, वित्तीय साक्षरता प्रदान करने वाली वित्तीय बैंक सलाहकारों सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा बीमा से अच्छादित मृतक के आश्रित मो0 सलीम को चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर आर सेटी निदेशक उपेन्द्र कुमार, वित्तीय सलाहकार कमलेश सिंह यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय से गौरव कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।