Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पचोखर ग्राम में रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में ब्लाक प्रभारी अवधेश निषाद व राजू निषाद की देख—रेख में सदस्यता अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम पौधरोपण के पश्चात हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा एक गैरराजनीतिक संगठन है जिसके विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया है। विशिष्ट अतिथि रत्नदीप शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति सभी को सचेत रहने और राष्ट्र के प्रति सभी को समर्पण, त्याग और बलिदान की आवश्यकता हो तो तैयार रहे। इसके पहले अतिथिद्वय का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात 3 सौ लोगों से अधिक को सदस्यता दिलाई गई।इस अवसर पर आलोक जायसवाल, रमेश मिश्रा, अश्वनी निषाद, अजीत यादव, मोहित प्रजापति, सूरज निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।