महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ.नि. विरेन्द्र राय व उ.नि. मुरलीधर मय हमराह हे.का. ओम प्रकाश मिश्रा, हे.का. अरुण यादव, का. शिवांशु ओझा द्वारा शुक्रवार को मु.अ.सं. 152/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र मुटुन निवासी पखनपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को आईटीआई कालेज तिराहा के पास 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार बीते 26/27 की रात में सियाराम पुत्र धनीराम के घर में से अभियुक्त द्वारा रात्रि में घर में घुसकर बाक्स का ताला तोड़कर बक्से में 06 जोड़ी बिछिया सफेद धातु की, 1 जोड़ी कान का झाला पीली धातु, 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 1 करधन सफेद धातु, 8000 रुपया नगद चुरा लिया गया था। गिरफ्तारी व बरामदी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. विरेन्द्र राय व उ.नि. मुरलीधर, हे.का. ओमप्रकाश सिंह, हे.का. अरुण यादव, का. शिवांशु ओझा सहित थाने के अन्य आरक्षी उपस्थित रहे।