Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​पूर्व प्रधान कमला शंकर का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक

सुजानगंज, जौनपुर। पूर्व प्रधान नरहरपुर कमला शंकर चौबे के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पूर्व प्रधान कमलाशंकर चौबे (उम्र 105 वर्ष) का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उनके निवास स्थान पर एकत्र हो गई। कमलाशंकर चौबे अपने ग्राम सभा के दो बार प्रधान थे तथा ग्रामीणों के मुताबिक कमला शंकर प्रधान अत्यंत सरल, विनम्र तथा इमानदार छवि के व्यक्ति थे। उनका अंतिम संस्कार तीर्थराज प्रयाग में किया गया। उनको मुखाग्नि पुत्र अमूल्यनाथ चौबे ने दी। उनके पोते पत्रकार तरुण चौबे ने यह जानकारी दी। पूर्व प्रधान की मृत्यु पर डाक्टर विजय चौबे, कृष्ण नारायण चौबे, चंद्रेश विश्वकर्मा, हीरा लाल प्रजापति, भारत लाल पटेल सहित तमाम लोगों ने दुख व्यक्त किया।