इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह के विशेष निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव के नेतृत्व में मलेरिया फाइलेरिया टीम द्वारा विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व मच्छर दिवस की थीम है Accelarating The fight against malaria for a more equitable world. जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा फाइलेरिया निरीक्षक दीपक सिंह, मलेरिया निरीक्षक सतीश कुमार के सहयोग से नगरीय क्षेत्र के सावित्री कॉन्वेंट हाईस्कूल अम्बेडकर तिराहा में छात्र—छात्राओं के बीच जागरूकता गोष्ठी आयोजित करके मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकुन गुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया के कारण, लक्षण बचाव, जांच, उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। छात्रों को हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार स्लोगन के अनुसार हर रविवार को मच्छर प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने, कूलर, फ्रिज की ट्रे का पानी हर सप्ताह बदलने के लिये प्रेरित किया गया। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, साफ—सफाई रखने, बुखार के लक्षण देखते ही जांच उपचार कराने की अपील की गयी।अगली कड़ी में पर्यवेक्षक इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह, शिवशंकर वर्मा के पर्यवेक्षण में मियांपुर वार्ड के प्राइमरी स्कूल में स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। आस—पास के क्षेत्रों में एंटीलार्वा स्प्रे कराया गया। साथ ही चाचकपुर और मियांपुर वार्ड में अभियान चलाकर डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर और मलेरिया, फाइलेरिया स्टॉफ द्वारा मच्छर प्रजनन स्रोतों को चिन्हित कर निष्प्रयोज्य कराया गया। इसी दौरान फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी कंचन गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय हरईपुर में छात्रों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव आदि के बारे में जागरूक किया। इसी दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर डेंगू, मलेरिया जागरूकता पोस्टर लगाया गया तथा पम्फलेट वितरित किया गया। डेंगू, मलेरिया मच्छरों से होने वाले घातक संक्रामक रोग हैं। इनसे बचाव और उन्मूलन के लिये सभी जनसमुदाय को सहभागी और जागरूक होना आवश्यक है। जनवरी 2025 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 9 केस, मलेरिया के 5 केस रिपोर्ट हुए हैं सब मरीज ठीक हैं। किसी की मृत्यु नहीं हुई है।