Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: उटरूकला गांव में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बक्शा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि असहायों एवं गरीबों को लाठी—डंडों एवं असलहों से धमकाने वाला पूरी तरह से दण्डित ही नहीं होगा, बल्कि शासन की मंशा के अनुसार उसकी दुर्गति तय है। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि गांव में आपकी लोकप्रियता आपके काम पर निर्भर करती है।देखा गया कि पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को विकास खंड बक्शा क्षेत्र के उटरुकला गांव में आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करतें हुये कहा कि आज इस गांव में पुलिस के आंकड़े के अनुसार चार लूट के आरोपियों के अलावा एक गोकशी का अपराधी है। गांव समाज का ह्रदय माना जाता है। कुछ लोगों के कारण गांव की छवि धूमिल होती है। ऐसे लोगों को ठीक करने की जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होंने ग्रामीणों की जमीन संबधी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि हर मामले में प्रशासन आपकी मदद चाहकर भी नहीं कर सकता। उसमें सिर्फ आपसी भाईचारा सहमति ही एकमात्र विकल्प है। प्रशासन के साथ पुलिसकर्मियों की टीम कुछ मामलों का निस्तारण करवाती है परन्तु वह बहुत कम है। उन्होंने कहा कि निर्भय होकर बेटियां स्कूल कालेज आ जा सकें, यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने ग्रुप व गैंग बनाने वाले युवाओं को सचेष्ट करते हुए कहा कि वे जेल जाने से बचे। मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया कहा कि बीते 5 वर्षों में जिस गांव में कोई अपराध नहीं हुआ होगा। हमारी पुलिस टीम उस गांव को सम्मानित करेगी। उन्होंने गांव की प्रधान ज्योति यादव की मंच पर सराहना भी किया। इस दौरान सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा एवं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने भी भयमुक्त रहने विषम परिस्थितियों में तत्काल सूचना देने की बात कही।
इस अवसर पर शिक्षक अरुण यादव, भटपुरा प्रधान मनोज यादव, पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, महेन्द्र यादव, ईश्वरदेव यादव, राजस्व निरीक्षक रमेशचंद्र, लेखपाल राहुल सिंह, अभिनव सिंह, संजय सिंह, अखिलेश यादव, नीलम यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।