इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर स्थित पीसीएफ गोदाम पर गुरुवार को एम पैक्स सहकारी सदस्यता महा अभियान के तहत वाराणसी मंडल की डीआर की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके अलावा नैनो यूरिया एंव नैनो डीएपी के प्रयोग एवं उससे किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत 10 किसानों को सदस्य बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए डी आर सोमी सिंह ने बताया कि किसान अधिक से अधिक बी पैक्स का सदस्य बने और लोगों को जागरूक करें जिससे सहकारी समितियों से मिलने वाले उर्बरक बीज सहित सभी सुविधाओं का लाभ ले सके।इसके अलावा इफको के मैनेजर संजय यादव ने नैनो यूरिया, डीएपी के उपयोग एंव उसके लाभ की जानकारी देते हुये अधिक से अधिक उपयोग कर लाभ पाने और अपने जीवन को खुशहाल बनाने की मंत्र बताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी पैक्स उमरवार के सभापित दुर्गा प्रसाद सिंह व संचालन एडीसीओ ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर एआर जौनपुर ब्रिजेस पाठक, सुधीर पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, एडीसीओ प्रीति सिंह, एडीओ सुभाष चंद्र यादव, रोहित सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र चौहान, राजनाथ यादव, दिलीप, समिति के सचिव अच्छे लाल यादव, राजेश सिंह, राजेन्द्र यादव, सोनल सिंह, दीन दयाल, सपना सिंह सहित सैकडों किसान उपस्थित रहे।