इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के गोनौली, थुंही,हरदतपुर तथ कैथौली गांव के ग्रामीण बृहस्पतिवार रात आकाश में डमी ड्रोन देखकर हैरान परेशान रहे। लाठी डंडे लेकर देर रात तक रतजगा की। सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी आकाश में उड़ रहे डमी ड्रोन को लेकर परेशान दिखी। लोगों का कहना है कि यह असामाजिक तत्वों का दहशत फैलाने का कृत्य है। पुलिस समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो स्थिति बिगड़ सकती है।बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे ड्रोन सरीका तीन आकृति गोनौली, थुंही, हरदतपुर व कैथौली के ऊपर उड़ती हुई दिखाई दी। टिमटिमाती रोशनी को देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। ड्रोन से चोरी करने की अफवाह फैलते ही ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घरों से बाहर निकल गए। घंटों तक आकाश में रोशनी स्थान बदल कर टिमटिमाती रही। पुलिस को सूचना दी गई।पहुंची पुलिस भी टिमटिमाती रोशनी देख परेशान रही। कई घंटे टिमटिमाने के बाद बुझ गई। ऐसा ही मामला बुधवार रात बीरीबारी में हुआ था।पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि एक वर्ग विशेष के किशोर पतंग में छोटा सेल्फ चार्ज बल्ब लगाकर रात में उड़ा रहे थे। किशोर जानकर बगैर कार्रवाई किए पुलिस ने छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि इसके पीछे दहशत फैलाने की नीयत से असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाला कृत्य है। पुलिस अगर समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं कि तो स्थिति बिगड़ सकती है। इस संबंध थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। यदि कोई संलिप्त पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।