इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इटौरी बाजार से खलीलपुर जाने वाली शारदा सहायक नहर पर दोनों ओर से करीब 5 किलोमीटर तक झाड़ियां सड़क पर लटकी हुई है जिससे दुर्घटना को दावत दे रही है जनहित में लोगों द्वारा छटनी करने की मांग किया।स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी से करौदी तक शारदा सहायक नहर 36 पर करीब 5 किलोमीटर तक दोनों तरफ से झाड़ियों के कारण चौड़ी सड़क होने के बावजूद भी दोनों ओर से लटक कर सकरा बन गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। दो दर्जन से अधिक गांव के छात्र स्कूल जाते हैं जिससे अभिभावकों को दुर्घटना होने का भय बना रहता है।मोटर साइकिल और पैदल जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी रास्ते से सहकारी इंण्टर कॉलेज और पीजी कालेज मिहरावां के छात्रों का आना-जाना रहता है।
इसके अलावा इटौरी बाजार होने के नाते दो दर्जन से अधिक गांव के लोग खरीदारी करने के लिए आते—जाते हैं जिससे सकरा रोड हो जाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बड़ी वाहनों के आ जाने से छात्रों को पास देने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना का भय बना रहता है। जनहित में दोनों बगल से झाड़ियों की कटाई कराई जाय, अन्यथा आए दिन बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चौड़ी सड़क होने के बावजूद भी सकरी हो गई है। पीडब्ल्यूडी और वन विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया जाय, अन्यथा कभी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।