Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : मछलीशहर पड़ाव हादसा को लेकर सड़क पर उतरीं सपा नेत्री उषा जायसवाल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव पर गत दिवस विद्युत प्रवाहित लोहे के खम्भे में करेंट उतरने, खुली जर्जर नाली एवं सीवर लाइन में जाली न लगने से 3 लोगों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। इसी के बाबत 3 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी महिला सभा मंगलवार को सड़क पर उतर गयी। प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिला सहित पुरूष कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।इस मौक पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने कहा कि बीते 25 अगस्त को मछलीशहर पड़ाव पर स्थित हीरो होण्डा एजेंसी के बगल में विद्युत प्रवाहित खम्भे में लगभग एक माह से करेंट उतर रहा था। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पोल से सटने पर एक बकरी व एक गाय की मौत हो गय थी। इसकी जानकारी विभाग को रही लेकिन विभागीय लोगों ने उसे ठीक नहीं किया जिसके चलते 25 अगस्त की शाम एक घण्टे की तेज बारिश से शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से शहर की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हा गयीं।वहीं दूसरी ओर मछलीशहर पड़ाव पर खुली जर्जर नाली व सीवर लाइन में जाली न होने से प्राची मिश्रा 24 वर्ष पुत्री योगेश मिश्रा ने जैसे ही ई—रिक्शा पर बैठने के लिये बढ़ी कि जर्जर नाला होने से वह उसी में समाहित हो गयी। इतना ही नहीं, उसे बचाने के प्रयास में रिक्शा चालक शिवा गौतम एवं प्रयागराज से जौनपुर रिश्तेदारी में आये मो. समीर पुत्र शौकत की विद्युत प्रवाहित पोल से स्पर्श होने पर दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।उपरोक्त तीनों मृतकों के परिजनों के साथ जिलाधिकारी को पत्रक देने के दौरान सपा नेत्री उषा जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 50—50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाय। प्रत्येक परिवार में एक—एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाय। तीनों विभाग यानी विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी दिया कि यदि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों को अमल में नहीं लाया गया तो हम बड़े आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के अलावा शर्मिला यादव, सुशीला यादव, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, रूक्मणि यादव, अर्चना राय, उर्मिला यादव, शिवांगी यादव, राधिका यादव, रेखा सिंह, शालिनी यादव, सुग्गी निषाद, बबली प्रजापति, सोनी सेठ, मालती निषाद, पूजा साहू, शिल्पा जायसवाल, सुशील दूबे, आरिफ हबीब, जंग बहादुर यादव, राजकुमार बिन्द, अजय श्रीवास्तव, पमपम चौहान, मनोज मौर्या, हीरा लाल विश्वकर्मा, मंजय कन्नौजिया, श्रवण जायसवाल सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।