इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर।प्र.नि. चन्दवक को नेतृत्व में थाना चन्दवक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार निषाद पुत्र रामपलट निवासी बीरीबारी सारेपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को 01 नाजायज तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ रेलवे अन्डर पास घुठ्ठा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक-15.06.2025 को वादिनी की तहरीरी सूचना के आधार पर छेड़छाड़ करने, गाली गलौज व मारने पीटने व घर में घुस कर जबरन शारिरीक सम्बन्ध बनाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ. सं.- 179/2025 धारा 76, 115(2), 352, 333, 64(1) बीएनएस बनाम राजकुमार निषाद पुत्र रामपलट निवासी बीरीबारी सारेपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को दिनांक- 17.06.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। डेढ़ माह पूर्व अभियुक्त जमानत पर रिहा हुआ था ।