Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​दर्जनभर मुकदमे में वांछित था दीपक दूबे उर्फ़ रिंकू पंडित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। जनपद की क्राइम ब्रांच के साथ खेतासराय और खुटहन पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार दीपक दूबे उर्फ़ रिंकू पंडित के जरायम की लंबी फ़ेहरिस्त है। उस पर कुल 10 मामले विभिन्न संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अपराध की शुरुआत रिंकू पंडित अपने गृह जनपद के खुटहन थाने से किया। उस पर लूट, चोरी और चोरी की नीयत घर में घुसना अपराध शामिल रहा। पहला मामला खुटहन थाने में 2014 दर्ज हुआ। उसके बाद वह अपराध के दलदल फंसा तो वह कई जनपदों में आतंक का पर्याय हो गया। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर आपराधिक गतिविधियां तेज़ किया। खुटहन के अतिरिक्त बदलापुर में आर्म एक्ट, मड़ियाहूं में चोरी के माल खरीदना, प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा में चोरी के सामान क्रय विक्रय, जबरन वसूली और जालसाजी, सुल्तानपुर में धोखाधड़ी तथा खेतासराय में आर्म एक्ट के अभियोग दर्ज है। तरसावा नहर पर हुई मुठभेड़ में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय, खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन कुमार रॉय, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, क्राइम ब्रांच की टीम समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।