इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुल्तान पुत्र नूर मुहम्मद निवासी मोहल्ला वार्ड नंबर 2 डोभी कस्बा खेतासराय है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं जिनमें पाक्सो एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है। उसे आर्म एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, कांस्टेबल देवी प्रसाद चौहान, रंजीत यादव शामिल थे।