इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के 47वें नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन नगर के कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व विशिष्ट अतिथिद्वय जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ रहे। नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन राज्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तदोपरांत माता जी के समक्ष पूजन-अर्चन व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रारम्भ में भजन गायक अभिषेक मयंक, पंकज सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य ने सुन्दर भजन की प्रस्तुति किया।इस मौके पर महासमिति के अध्यक्ष मनीषदेव मंगल ने मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण करके मां की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं निर्णायक मंडल सदस्य डा. आकांक्षा द्विवेदी, दिलीप सिंह, रजनी साहू, धर्मेंद्र सेठ, दिलीप जायसवाल, मीरा अग्रहरि एवं विजय प्रकाश यादव को राज्यमंत्री ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष मनीषदेव मंगल एवं लोगों का स्वागत महासचिव मनीष गुप्ता ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संघटनात्मक व्यवस्था व दुर्गा आयोजन महासमिति के महत्व का उल्लेख करते हुए पवित्र विसर्जन के लिए महासमिति के सुझाव पर सुन्दर, सुरक्षित व पक्के कुंड के निर्माण का आश्वासन दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि महासमिति के साथ समन्वय कर व सुक्षाव पर टूडी-फूटी सड़कों के मरम्मतीकरण एवं सुचारू सुरक्षित बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ शक्ति विसर्जन कुंड की लम्बाई चौड़ाई बढ़ाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने महासमिति के व्यवस्थित कार्यक्रम की प्रसन्नता करते हुए पूजन पंडाल की सुरक्षा व सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था की बात कही।वहीं संरक्षक इन्द्रभान सिंह एवं निखिलेश सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया जिसके बाद 50 वर्ष पूर्ण कर चुके पूजन समितियों के साथ रक्तदाताओं एवं कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, विंध्याचल सिंह, श्रीकांत महेश्वरी, संतोष सिंह, राधेकृष्ण ओझा के साथ विशिष्ट सदस्य संजय सिंह, शशांक सिंह, मोती लाल यादव, अनिल अस्थाना, लालचन्द्र निषाद, अनिल साहू, विवेक सिंह, डॉ अतुल सिंह, प्रबन्ध समिति के विजय रघुवंशी, राम प्रकाश यादव, राहुल पाठक, महेश जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, राम रतन विश्वकर्मा, चंदन यादव, संजय विश्वकर्मा, सुमित उपाध्याय, राजन अग्रहरि, रत्नेश सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, विजय गुप्ता, आनंद अग्रहरि, चंद्रशेखर गुप्ता, संजय मोदनवाल, अमित गुप्ता, धीरज गुप्ता, प्रिन्स तनेजा, अभिषेक अग्रहरि, यश गुप्ता, करण बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।