इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। ऐतिहासिक महात्मा गांधी पार्क चन्दवक बाजार के तिराहे पर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह डोभी चंदवक पुलिस के तानाशाही रवैया से क्षुब्ध होकर पांच सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहे हैं जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। विदित हो कि आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के कनौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप विगत 27 अगस्त की रात को सड़क दुर्घटना में नंदलाल की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हुए थे। दुर्घटना के बाद ग्रामीण व मृतक स्वजन शव के पास बैठकर मार्ग जाम कर दिए थे। आरोप है कि जाम लगने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर लोगों को समझाने के लिए अजीत सिंह को फोन कर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे अजीत सिंह ने प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को समझाकर आवागमन को चालू कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने अजीत सिंह समेत 14 नामजद व 35 से 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मुकदमे से क्षुब्ध होकर किसान नेता ने महात्मा गांधी पार्क में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया।