इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। क्षेत्र के मुरारपुर गांव के पास बुधवार की सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि देवचन्दपुर गांव निवासी उदयराज राजभर घर से सम्भवतः भोर के शौच के लिए निकले थे। वह उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे किसी व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी। वह मृत हाल में पटरी के बगल में पड़े हुए थे। उसने गांव के लोगों को जानकारी दी। जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।