Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​40वां पुरस्कार वितरण एवं नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 12 को।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 40वां पुरस्कार वितरण एवं नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 12 अक्टूबर दिन रविवार को सुनिश्चित हुआ है जो नगर के मियांपुर में स्थित मंगलम् लॉन में सायं 3 बजे से होगा। इस आशय की जानकारी महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।वहीं अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि डा. आलोक यादव दुर्गा सिटी हास्पिटल नईगंज हैं। अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर करेंगे।श्री यादव ने आगे बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. इरफान खान कीज हास्पिटल सिपाह, प्रीति गुप्ता अध्यक्ष सखी वेलफेयर फाउण्डेशन एवं डा. विकास यादव वासुदेव हास्पिटल नईगंज अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इसी क्रम में महासचिव श्री जायसवाल ने समस्त पूजन समितियों सहित महासमिति से जुड़े लोगों, नगर के गणमान्य नागरिकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।