इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां अज्ञात लोगों ने सोते समय एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे नौपेड़वा सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बताया कि बेलापार निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव घर के पीछे टीनशेड में चारपाई पर सोया था। रात करीब ढाई बजे अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उसकी चीख सुनकर परिजन पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक उसके शरीर का लगभग आधा हिस्सा जल चुका था। सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है, अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।