इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 
सिरकोनी, जौनपुर। लाइन बाजार क्षेत्र के शिवापार गांव निवासी एक युवक से रंगदारी मांगने और लूट करने के आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गयी है। मालूम हो कि क्षेत्र के शिवापर गांव निवासी शुभम कुमार ने आरोप लगाया कि गुरुवार को वह शहर से घर लौट रहा था। रास्ते में मौर्या मार्किट के पास रूककर एक दुकान से दुध लेने लगा तभी विकास नाम का एक युवक अपने 7 अन्य साथियों के साथ आकर शुभम को मारने—पीटने लगा। आरोप है कि वे लोग उससे 20 हजार रूपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर वे लोग उसे मारते—पीटते हुए मुरादगंज—लखनऊ हाइवे के पास तक ले गये। रंगदारी की रकम घर से लाकर मंगवाने का दबाव बनाने लगे। इस बीच कुछ लोगों के बीच—बचाव के बाद वे सभी वहां से निकल लिये। वे लोग उसकी मोबाइल सहित 17 सौ रूपये लूट कर लेते गये। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि पीड़ित शुभम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।