इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी संकठा यादव की भैंस को जहरीले सर्प ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। भुक्तभोगी पशु पालक अपने सभी पांचों पशुओं को चारा डालकर कुछ दूरी पर बैठकर चाय पी रहे थे। बगल के खेत से निकले जहरीले सर्प ने भैंस को डस लिया। खतरे को पशुपालक ने समझने में विलंब नहीं किया, तत्काल खुज्जी मोड़ स्थित पशु चिकित्सालय के डाक्टर को सूचना दी। समय रहते डॉक्टर भी पहुंच कर इलाज शुरू किया लेकिन सर्प का जहर इतना विषैला था कि अथक प्रयास के बाद भी भैंस को बचाया नहीं जा सका।