इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शौच के लिए रविवार शाम को खेत की तरफ गई युवती के साथ पड़ोसी युवक ने छेड़खानी कर दी। युवती के विरोध करने पर युवक भाग गया। घर आकर युवती ने आप बीती परिजनों को बतायीं। पिता युवक के घर पूछने के लिए गया तो आरोपी के पिता व भाइयों ने जमकर पिटाई कर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।गांव निवासी युवती शाम को शौच के खेत की तरफ गई तो घात लगाए पड़ोसी युवक सचिन ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा।युवती के विरोध करने पर वह भाग निकला। घर आई युवती ने परिजनों को आप बीती बतायीं तो पिता आरोपी सचिन के घर पूछने गया।आरोप है कि उसके पिता पंधारी व भाई अजय व विपिन ने मिलकर पीड़िता के पिता की लाठी डंडे से पिटाई कर दी।वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित पक्ष द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई।पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।