Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : मुंगरा पुलिस ने मनचले और मछलीशहर पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिले की मुंगरा और मछलीशहर पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी के पीआरओ ने शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे बताया कि मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत दौलतिया मंदिर के पास दर्शन करने आई लड़कियों से अश्लील इशारे और फब्तियां कसने वाले युवक सत्यम सरोज उर्फ कोको पुत्र उमाशंकर सरोज निवासी गौरैयाडीह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं, मछलीशहर थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट पर फरार चल रहे अभियुक्त शैलेश कुमार गौतम पुत्र राममूर्ति गौतम निवासी पराहित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 2022 में दर्ज मुकदमा धारा 363/366 भादंवि के तहत लंबित था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।