इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत कजगाव के पानी टंकी के पास शुक्रवार की देर शाम को सपा नेता व उसके पुत्र सहित 3 लोगों ने दलित ट्रैक्टर चालक को दबंगों ने लाठी डंडे से मारा पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर गम्भीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लाइनबाजार क्षेत्र के तहरपुर परियावा गांव की दलित बस्ती निवासी प्रमोद कुमार पुत्र श्रीपत ट्रैक्टर लेकर कजगाव पानी टंकी के पास आया था। उसने ट्रैक्टर सड़क पर एक दुकान के सामने खड़ा किया हुआ था। आरोप है कि दुकानदार ने उसे वहां से ट्रैक्टर तुरंत हटाने को कहा जिस पर विवाद हो गया। देखते ही देखते सपा के मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष निजामुद्दीन सहित कुछ लोगों ने उसको गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। प्रमोद जब ट्रैक्टर को लेकर जाने के लिये ड्राइविंग सीट पर था तब भी उस पर लाठी डंडे से हमला किया गया। प्रमोद की तहरीर पर सपा नेता निजामुद्दीन अंसारी पुत्र पीर मुहम्मद, उनके पुत्र नवी अहमद और सेजर आलम पुत्र हाफिज के ऊपर मारपीट की धाराओं व 3(2) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया ट्रैक्टर को हटाने के लिए यह घटना हुई। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।